More
    HomeSportsBGT Seriesगाबा टेस्ट मैच में पहले सेशन में भारत को मिली 3 सफलता,क्रीज...

    गाबा टेस्ट मैच में पहले सेशन में भारत को मिली 3 सफलता,क्रीज पर जमे स्मिथ

    भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज तीसरे टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल जारी है और लंच तक पहले सेशन में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर स्टीव स्मिथ 68 गेंद पर 25 और ट्रेविस हेड 35 गेंद पर 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

    भारतीय टीम की ओर से बुमराह ने झटके दो विकेट

    ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का जब दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो कल के नाबाद बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 21 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हो गए। तो वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज मैक्सवीनी सिर्फ 9 रन बनाकर बुमराह की गेंद का शिकार बने। इसके अलावा लाबुशेन को नीतीश कुमार रेड्डी ने कोहली के हांथों कैच आउट करवाया। लाबुशेन ने 12 रन बनाए।

    इस वक्त ऑस्ट्रेलिया की टीम मूमेंटम प्राप्त करने की कोशिश कर रही है और यहां से भारत को हर हाल में अब अगले सेशन में ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के विकेट हासिल करने होंगे। अगर ट्रेविस हेड जम गए तो फिर वो एडिलेड जैसी बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऐसे में बुमराह को एक बार फिर से सफलता भारतीय टीम को दिलानी होगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments