भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने सिर्फ ढाई दिन में बांग्लादेश की टीम को 7 विकेट से हराते हुए टेस्ट श्रृंखला को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ भारत की टीम इस वक्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले नंबर पर बनी हुई है। भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 74.24 हो गया हैं। और भारतीय टीम के कुल अंक 98 हो गए हैं।
WTC फाइनल की ओर बढ़ते जा रहे टीम इंडिया के कदम
भारतीय टीम की बात की जाए तो इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के सायकल में भारतीय टीम ने अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनमें से आठ टेस्ट मैच भारतीय टीम ने जीते हैं। दो टेस्ट मैच भारतीय टीम ने हारे हैं तो वहीं एक टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है। अब भारतीय टीम को कुल मिलाकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले 8 टेस्ट मैच खेलने हैं। और इन 8 में से भारतीय टीम को सिर्फ 4 टेस्ट मैच जीतने हैं। यानी अगर न्यूजीलैंड को भारत की टीम 3-0 से हरा देती है तो फिर ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ 1 टेस्ट मैच जीतने पर ही भारत की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।
ऐसे में 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में शुरू होने जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 3-0 से जीत दर्ज करके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपने दावेदारी को और भी मजबूत करने की कोशिश करेगी। और इस वक्त भारतीय टीम जबरदस्त प्रदर्शन भी कर रही है।