भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे चौथे T20 मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 135 रनों से हराते हुए न केवल सिर्फ यह T20 मुकाबला जीता बल्कि 3-1 से T20 श्रृंखला को भी अपने नाम कर लिया। भारत पहले ही 2-1 से बढ़त बनाकर इस सीरीज में खेल रहा था और चौथे T20 मुकाबले को भी जीतकर भारत ने 3-1 से श्रृंखला जीत ली है।
सबसे पहले तो इस मुकाबले में भारत ने बल्लेबाजी करते हुए कई सारे रिकॉर्ड बनाए भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाए जिसमें तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने शानदार शतक जड़े उसके बाद अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट हासिल किए वरुण चक्रवर्ती और बिश्नोई ने भी कमाल की गेंदबाजी की यानी इस मुकाबले में बल्लेबाजी और गेंदबाजी हर विभाग में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से 10 गुना बेहतर नजर आई
भारतीय टीम की ओर से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर में 20 रन देकर 3 सफलता हासिल की। वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 42 रन लेकर दो सफलता हासिल की। इसके अलावा रवि बिश्नोई ने 3 ओवर की गेंदबाजी में 28 रन देकर 1 सफलता हासिल की। इसके अलावा अक्षर पटेल ने भी दो ओवर में सिर्फ 6 रन देकर दो सफलता हासिल की।