भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए की टीम के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत की पहली पारी सिर्फ 161 रनों पर सिमट गई है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर यह मुकाबला खेला जा रहा है और इस मुकाबले में केएल राहुल भी बल्लेबाजी कर रहे थे और उनका बल्ला भी सुपर फ्लॉप रहा और राहुल सिर्फ चार रन बनाकर बोलैंड की गेंद पर आउट हो गए।
इंडिया ए की टीम की ओर से ध्रुव जुरेल ने खेली 80 रनों की पारी
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए की पूरी टीम सिर्फ 161 रन ही बना सकी और इसमें अकेले 80 रन विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने बनाये। ध्रुव जुरेल ने 186 गेंद का सामना किया जिसमें 6 चौके और दो छक्के शामिल रहे। और उनकी इस पारी की बदौलत इंडिया ए की टीम 180 रन तक पहुंच सकी। इंडिया ए की टीम में ज्यादातर खिलाड़ी वह खेल रहे हैं जो कंटेंडर के रूप में शामिल है। यानी पर्थ टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कौन करेगा उसमें दो विकल्प सामने आ रहे हैं जिसमें अभिमन्यु इस्वरन और केएल राहुल का नाम शामिल है और दोनों ही खिलाड़ी फ्लॉप रहे हैं। ईश्वरन तो अपना खाता भी नहीं खोल सके।