More
    HomeHindi NewsIND vs SA: T20 में घर पर दूसरी सबसे बड़ी हार, तिलक...

    IND vs SA: T20 में घर पर दूसरी सबसे बड़ी हार, तिलक वर्मा का जुझारूपन भी गया बेकार

    भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच न्यू चंडीगढ़ में खेले गए दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में टीम इंडिया को 51 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। रनों के अंतर से यह भारत की टी20 इंटरनेशनल में दूसरी सबसे बड़ी हार है, जबकि घर में (रनों के लिहाज से) भी यह सबसे बड़ी हार में से एक है। इससे पहले भारत 2019 में न्यूजीलैंड से 80 रनों से हारा था।

    साउथ अफ्रीका का दबदबा: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक के 90 रनों की विस्फोटक पारी (46 गेंद) और डोनोवन फरेरा (30*) व डेविड मिलर (20*) के तेज फिनिश की बदौलत 4 विकेट पर 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारतीय गेंदबाजों, खासकर जसप्रीत बुमराह (45 रन) और अर्शदीप सिंह (54 रन) ने काफी रन लुटाए।

    बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन: 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। शुभमन गिल (0), कप्तान सूर्यकुमार यादव (5), और अभिषेक शर्मा (17) सस्ते में पवेलियन लौट गए। मध्यक्रम में सिर्फ तिलक वर्मा ही जुझारूपन दिखा पाए। उन्होंने 34 गेंदों पर 2 चौकों और 5 छक्कों की मदद से शानदार 62 रन बनाए। उनके अलावा जितेश शर्मा (27) और हार्दिक पांड्या (20) ही कुछ देर टिक सके।

    बार्टमैन का कमाल

    साउथ अफ्रीका के गेंदबाज ओटनील बार्टमैन ने 4 ओवर में मात्र 23 रन देकर 4 विकेट झटके, जिससे भारत 19.1 ओवर में सिर्फ 162 रनों पर सिमट गया। भारत ने अपने आखिरी 5 विकेट मात्र 5 रनों के भीतर गंवा दिए, जो टीम की निराशाजनक बल्लेबाजी को दर्शाता है।

    सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments