धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए रोमांचक तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को कोई मौका नहीं दिया।
पहले गेंदबाजों का जलवा
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का फैसला एकदम सही साबित हुआ। युवा गेंदबाजों अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती (सभी ने 2-2 विकेट) के शानदार प्रदर्शन के आगे दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई। कप्तान एडेन मार्करम (61 रन, 46 गेंद) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया और पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 117 रन पर ढेर हो गई। मार्करम के अलावा डोनोवन फरेरा ने 20 रनों का योगदान दिया, जबकि 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
अभिषेक शर्मा ने दिलाई तूफानी शुरुआत
118 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई। अभिषेक ने महज 18 गेंदों में 35 रन (3 चौके, 3 छक्के) बनाकर पावरप्ले में ही जीत की नींव रख दी। उन्होंने शुभमन गिल (28 रन) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की।
आसान जीत की दहलीज
अभिषेक के आउट होने के बाद शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव (12) भी जल्दी आउट हो गए, लेकिन तिलक वर्मा (नाबाद 25 रन) और शिवम दुबे (नाबाद 10 रन) ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। शिवम दुबे ने छक्का और चौका लगाकर भारत को 15.5 ओवर में ही 7 विकेट से शानदार जीत दिला दी।
इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है और अब उसकी नजरें अगले मैच में सीरीज जीतने पर होंगी।


