ACC मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच हुए मुकाबले में क्रिकेट का रोमांच तो देखने को मिला ही, साथ ही कई हाईवोल्टेज ड्रामे और विवाद भी सुर्खियों में छाए रहे। इस मुकाबले में पाकिस्तान ए ने भारत ए को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी, लेकिन मैच के दौरान विवादित कैच और अंपायरिंग के फैसलों को लेकर जमकर हंगामा हुआ।
कैच विवाद और अंपायर से तीखी बहस
- पाकिस्तान की पारी के दौरान, भारतीय फील्डर नेहाल वढेरा और नमन धीर ने बाउंड्री लाइन पर एक शानदार रिले कैच पूरा किया और जश्न मनाना शुरू कर दिया। बल्लेबाज माज सदाकत, जो अर्धशतक बनाकर खेल रहे थे, पवेलियन की ओर चलने लगे थे।
- मैदान अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर को भेजा। काफी देर तक रीप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया।
- यह फैसला MCC के हालिया बदले हुए फील्डिंग नियम के आधार पर दिया गया, जिसके मुताबिक कैच पूरा करने से पहले दूसरे फील्डर को बाउंड्री के बाहर से पूरी तरह वापस मैदान के अंदर आना ज़रूरी था, जो नहीं हुआ।
- इस फैसले से भारतीय कप्तान जितेश शर्मा और टीम के बाकी खिलाड़ी बेहद नाराज दिखे और उन्होंने मैदानी अंपायर से तीखी बहस भी की। हालांकि, अंपायर अपने फैसले पर कायम रहे।
आउट होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी का रिएक्शन
मैच में सिर्फ कैच विवाद ही नहीं, बल्कि एक और विवादास्पद पल देखने को मिला। भारतीय बल्लेबाज नमन धीर जब आउट हुए, तो पाकिस्तान के गेंदबाज साद मसूद ने उन्हें गुस्से में पवेलियन लौटने का इशारा करते हुए ‘सेंड-ऑफ’ दिया। इस हरकत के लिए मैदानी अंपायरों को बीच में आकर उन्हें चेतावनी देनी पड़ी।
भारत का निराशाजनक प्रदर्शन
पहले बल्लेबाजी करते हुए, भारत ए की पूरी टीम 19 ओवर में केवल 136 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत के लिए वैभव सूर्यवंशी ने 45 और नमन धीर ने 35 रन बनाए। इसके जवाब में, पाकिस्तान ए ने ओपनर माज सदाकत के नाबाद 79 रनों की तूफानी पारी की बदौलत यह लक्ष्य केवल 13.2 ओवर में ही छक्के से हासिल कर लिया।


