भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच पुणे के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहले दिन का खेल जारी है और टी टाइम तक भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की टीम के पांच विकेट झटक लिए हैं। न्यूजीलैंड की टीम एक अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ती जा रही थी लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने टी टाइम से थोड़ी देर पहले दो विकेट झटककर भारतीय टीम की टेस्ट मैच में वापसी करवा दी है।
वाशिंगटन सुंदर ने झटके रचिन रविंद्र और ब्लंडल के विकेट
न्यूजीलैंड की टीम की ओर से रचिन रविंद्र काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। रचिन रविंद्र ने 65 रनों की पारी खेली। उसके बाद टी टाइम से ठीक पहले आखिरी ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडल को भी क्लीन बोल्ड कर दिया और टीम इंडिया की इस टेस्ट मैच में वापसी करवा दी है।
न्यूजीलैंड की टीम ने टी टाइम तक 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड की टीम इस वक्त एक ऐसे स्टेज पर है जहां से 100 रन और बना लेती है तो न्यूजीलैंड की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच जाएगी। लेकिन अगर भारत न्यूजीलैंड की टीम को 250 के अंदर रोक देता है तो फिर भारतीय टीम भी कहेगी कि हमने न्यूजीलैंड को कम स्कोर पर रोक दिया है।