भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच पुणे के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज दूसरे टेस्ट मैच का पहले दिन का खेल जारी है और लंच तक न्यूजीलैंड की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड की टीम की ओर से इस वक्त क्रीज पर डेविन कॉन्वे 47 और रचिन रविन्द्र 5 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। लंच तक न्यूजीलैंड ने कप्तान टॉम लैथम 15 और विल यंग 18 के विकेट गवा दिए हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने हासिल किये दोनों विकेट
भारतीय टीम की ओर से इस मुकाबले में स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने सबसे पहले कप्तान टॉम लैथम को एलबीडब्ल्यू आउट किया। और उसके बाद विल यंग को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। रविचंद्रन अश्विन 33 रन देकर दो सफलता हासिल कर चुके हैं। भारतीय टीम को कई और मौके मिले लेकिन वो विकेट में तब्दील नहीं हो सके हैं। गेंद टर्न हो रहा है लेकिन काफी स्लो टर्न हो रहा है इस वजह से बल्लेबाजों को भी रन बनाने का मौका मिल रहा है।
भारतीय टीम के लिए आने वाला सेशन बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि भारतीय टीम को जल्द से जल्द विकेट हासिल करने होंगे। क्योंकि जैसे-जैसे समय बढ़ेगा इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा। और न्यूजीलैंड के पास भी अच्छी खासी गेंदबाजी है जो भारतीय टीम के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है।