भारत और कनाडा की टीम के बीच फ्लोरिडा के मैदान पर T20 विश्व कप 2024 का मुकाबला खेला जाना है। लेकिन मैदान गीला होने की वजह से अब तक टॉस भी नहीं हो पाया है। अंपायर्स ने हाल ही में इंस्पेक्शन किया है और अभी भी उस पर काम होना बताया है। यानी जो अगला इंस्पेक्शन होगा वह 9:00 बजे यानी भारतीय समय अनुसार 9:00 होगा।
आउटफील्ड गीला होने की वजह से मैच शुरू में होने में है देरी
मुकाबले के जो विजुअल सामने आ रहे हैं उसमें यही देखा जा रहा है कि अभी भी मैदान गीला है इसी वजह से मुकाबला शुरू नहीं हो पा रहा है। मैदान पर कई डैम्प पैचेस बने हुए हैं इसी वजह से अंपायर्स मैच शुरू नही करवा पा रहे हैं। 9:00 बजे जब अगला इंस्पेक्शन होगा उसमें क्या खबर आती है उस पर फैसला हो पायेगा।