चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गुरुवार, 27 फरवरी को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। तो आइए इस खास आर्टिकल के जरिए जान लेते हैं कि इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
सम्मान की लड़ाई के लिए खेलेंगी दोनों टीमें
पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही टीमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी है। ऐसे में दोनों टीमें अब सिर्फ सम्मान की लड़ाई के लिए खेलती हुई नजर आएंगी। पाकिस्तान की टीम के लिए यह काफी खराब चीज है कि पाकिस्तान मेजबान देश होने के बाद भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी।
पाकिस्तान की टीम को जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा निराश किया है वो बाबर आजम है। क्योंकि बाबर आजम इतने सारे आईसीसी इवेंट खेल चुके हैं उसके बाद भी वह कभी भी आईसीसी के इवेंट्स में प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), आगा सलमान, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11
तंज़ीद हसन, नाजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हिरदॉय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह रियाद, जेकर अली, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान।