शिवसेना (यूबीअी) नेता संजय राउत ने कहा कि एक देश-एक चुनाव का जो बिल आ रहा है, भविष्य में यह एक पार्टी एक चुनाव या एक नेता एक चुनाव की ओर जाएगा। इसलिए हमने इस बिल का विरोध किया है। हमारे सभी सदस्य जेपीसी की बैठक में शामिल होंगे। अस्थायीकरण चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली में है।
भविष्य में होगा एक पार्टी एक नेता का चुनाव.. संजय राउत ने कसा तंज
RELATED ARTICLES