भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल जारी है। और लंच तक इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम के 396 रनों के जवाब में शानदार शुरुआत कर दी है और 6 ओवर के खेल में ही 32 रन बना दिए हैं।
भारतीय टीम ने आज 396 रनों पर अपनी पहली पारी खत्म की। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए 6 ओवर में ही 32 रन बना दिए हैं। इस वक्त क्रीज पर इंग्लैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट बल्लेबाजी कर रहे हैं।
जैक क्रॉली 15 और डकेट 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। डकेट ने सिर्फ 8 गेंद में 17 रन बना दिए हैं। मोहम्मद सिराज की जगह पर शामिल किए गए मुकेश कुमार ने 2 ओवर की गेंदबाजी अब तक की है और 22 रन दिए हैं।