More
    HomeHindi Newsमप्र के पन्ना में पत्नी ने पति को पीटा.. उप्र में मरता...

    मप्र के पन्ना में पत्नी ने पति को पीटा.. उप्र में मरता रहा पति, हंसती रही पत्नी

    मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से दो ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें पत्नी की क्रूरता की घटनाएं सामने आई हैं। मध्य प्रदेश के पन्ना में पत्नी ने पति को जमकर पीट दिया, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर में पत्नी की प्रताडऩा से परेशान पति बच्चे से मिलने के लिए गुहार लगाता रहा और जब पत्नी का दिल नहीं पसीजा तो वीडियो कॉल में ही पति ने खुद पर वार कर इस दुनिया को अलविदा कह दिया। पिछले कुछ दिनों से ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जब महिलाओं ने कू्ररता की हदें पार की हैं और पति को इस दुनिया से अलविदा कहने के अलावा कोई चारा नहीं रह गया।

    मप्र के पन्ना से चौंकाने वाली घटना

    मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां महिला ने अपने ही पति को बेरहमी से पीटा। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया है। पीडि़त पति लोकेश कुमार मांझी पेशे से रेलवे में लोको पायलट हैं। उनकी पत्नी हर्षिता रैकवार ने उन्हें बुरी तरह से पीटा। वीडियो में हर्षिता अपने पति को थप्पड़ मारती और उसके ऊपर चढक़र पीटती हुई दिखाई दे रही है। लोकेश ने पन्ना पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी पत्नी और सास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही उनकी पत्नी और ससुराल वाले दहेज के लिए दबाव बना रहे थे। लोकेश ने यह भी बताया कि उनकी पत्नी उन्हें उनके माता-पिता और दोस्तों से मिलने से रोकती है। लोकेश ने घटना का एक वीडियो भी बनाया है, जिसे उन्होंने पुलिस को सौंपा है। पत्नी उसे धमकी देती है कि मैं आत्महत्या कर लूंगी और बेटी को मार दूंगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने वीडियो को भी सबूत के तौर पर लिया है। यह घटना घरेलू हिंसा का एक गंभीर मामला है और इसने समाज में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मुद्दे को फिर से उजागर किया है।

    बेटे से कभी नहीं मिल पाओगे.. मौत पर हंसती रही

    उत्तर प्रदेश के कानपुर में दिनेश उर्फ अजय बजरंगी (26) ने पत्नी की प्रताडऩा से तंग आकर जान दे दी। अजय ने राधा को कॉल कर घर वापस आने के लिए कहा था। राधा ने धमकी दी कि तुम बेटे से कभी नहीं मिल पाओगे, जबकि अजय बेटे को बहुत प्यार करते थे। अजय ने राधा को वीडियो कॉल किया और बेटे को दिखाने के लिए कहा। इस पर राधा ने जमकर गालियां दीं और पूरे परिवार को दहेज उत्पीडऩ में फंसाने की धमकी दी। आरोप हैं कि अजय वीडियो कॉल पर ही चाकू और कैंची लेकर आ गया। वह खुद पर हमला कर रहा था, इस दौरान राधा हंस रही थी। मां छंगी देवी ने बताया कि जब अजय फर्श पर गिर गया तो वीडियो कॉल पर पत्नी राधा चीख-चीखकर रोने का ढोंग करने लगी। पति ने वीडियो कॉल में खुद के पेट और सीने पर कैंची से 18 वार किए थे। इसके बाद चाकू से अपनी गर्दन रेत ली। पिता ने बहू पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments