मन की बात के 116वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज एनसीसी दिवस है। हमें स्कूल और कॉलेज के दिन याद आते हैं। मैं खुद भी एनसीसी का कैडेट रहा हूँ। एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना पैदा करती है। बाढ़ हो, भूकंप हो या कोई दुर्घटना, मदद के लिए वे मौजूद होते हैं।
मन की बात में मोदी को आई स्कूल की याद.. NCC दिवस पर कही यह बात
RELATED ARTICLES