आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का आईपीएल 2024 में सफर खत्म हो गया। एक बार फिर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा ही रह गया। विराट कोहली जो की 16 सालों से फ्रेंचाइजी के साथ खेल रहे हैं एक बार फिर से वह बिना ट्रॉफी के ही रह गए।
विराट कोहली को इमोशनल देखकर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में उनके साथ खेल चुके केविन पीटरसन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ तौर पर यह कहा है कि अगर विराट कोहली ट्रॉफी जीतना चाहते हैं तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को छोड़ दें और दिल्ली कैपिटल की टीम को ज्वाइन करलें। क्योंकि वह दिल्ली के रहने वाले भी हैं इसलिए वह उनके लिए होम टीम कहलाएगी।
आपको बता दें 16 सीजन से विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के साथ है लेकिन अब तक ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं। विराट कोहली तो अपनी तरफ से पूरा जोर लगाते हैं लेकिन टीम के अन्य खिलाड़ी साथ नहीं दे पाते हैं इसी वजह से आरसीबी ट्रॉफी नहीं जीत का रही है।