More
    HomeHindi NewsChhattisgarh Newsऑफिस से गायब रहे तो जाएगी नौकरी.. छग सरकार ने जारी किया...

    ऑफिस से गायब रहे तो जाएगी नौकरी.. छग सरकार ने जारी किया फरमान

    छत्तीसगढ़ में काम कर रहे सरकार अधिकारियों और कर्मचारियों की मुसीबत अब बढऩे वाली है। नौकरी से गायब रहने वालों पर अब छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार कड़ी कार्रवाई करने का ऐलान कर चुकी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने एक आदेश जारी कर अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है। इस आदेश से अब उन कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, जो कि बिना सूचना के कार्यालय नहीं आते हैं और अपनी मनमर्जी चलाते हैं। ऐसे कर्मचारियों को अब नोटिस जारी नहीं किया जाएगा, बल्कि उन्हें सीधे नौकरी से निकाल दिया जाएगा।

    इन कर्मचारियों पर गिरेगी गाज

    हालांकि राहत की बात यह है कि यह नियम सभी कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। यह कार्रवाई उन पर होगी, जो एक महीने से ज्यादा समय तक लगातार बिना बताए नदारद हैं। इस तरह के मामलों में नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर कर्मचारियों को निलंबित नहीं जाएगा, बल्कि उन्हें सीधे नौकरी से निकाल दिया जाएगा। हालांकि इससे पहले उन्हें 15 दिन का समय दिया जाएगा, ताकि वे अपना संतोषजनक उत्तर भेज सकें। कर्मचारी के पेंशन, भत्ते पर भी इसका असर हो सकता है। छह महीने के अंदर प्रकरण की जांच होगी और कोई दोषी पाया गया तो नौकरी से निकाल दिया जाएगा। दरअसल यह पूरी कवायद इसलिए हो रही है क्योंकि अब तक कई कर्मचारी सरकार के नियमों का फायदा उठाकर लगातार गायब रहते हैं और जवाब देने में भी हीलाहवाली करते हैं। इससे सरकार का कामकाज प्रभावित होता है और सरकारी योजनाओं को लागू करने में भी विलंब होता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments