More
    HomeHindi Newsऊपर देगा तो देता हूं ना, रोहित शर्मा ने इस गेंदबाज को...

    ऊपर देगा तो देता हूं ना, रोहित शर्मा ने इस गेंदबाज को कहकर मारा छक्का

    भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच खेले गए T20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड की टीम को 68 रनों के अंतर से हराते हुए फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इस दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 39 गेंद में 57 रनों की शानदार पारी खेली। और इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने लियम लिविंगस्टन की गेंद पर कहकर छक्का भी जड़ दिया।

    दरअसल इस मुकाबले में जब आदिल रशीद और लियम लिविंगस्टन गेंदबाजी कर रहे थे तो थोड़ी देर के लिए रनों पर अंकुश लगता हुआ दिखाई दे रहा था। और फिर जब लियम लिविंगस्टन अगला ओवर करने आए तो नॉन स्ट्राइक एन्ड पर सूर्यकुमार यादव खड़े हुए थे। और रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो सूर्यकुमार यादव को यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि अगर लिविंगस्टन ऊपर गेंद डालते हैं तो देता हूं ना, उसके बाद उन्होंने अगली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments