टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, दिल्ली में लोगों ने आप के खिलाफ वोट दिया। हमने समर्थन किया लेकिन शराब घोटाले का असर हुआ। अगर इंडिया गठबंधन की पार्टियां मिलकर लड़ेंगी तभी कुछ होगा। सब अपने अहंकार पर लड़ेंगे तो फैसला दिल्ली जैसा ही होगा। उन्होंने कहा, बंगाल में सिर्फ टीएमसी है, बंगाल की तुलना दिल्ली से नहीं हो सकती।
अहंकार से लड़ेंगे तो फैसला दिल्ली जैसा होगा.. टीएमसी के बदले सुर, दी यह हिदायत
RELATED ARTICLES


