भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच कल से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पांचवा टेस्ट मैच खेला जाना है। और इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। रोहित शर्मा अब सिडनी टेस्ट मैच में खेलते दिखाई नहीं देंगे। लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है।
रोहित शर्मा रिटायरमेंट ले लेंगे तो मुझे हैरानी नहीं होगी: रवि शास्त्री
रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को लेकर कहा कि “वह अपने करियर को लेकर फैसला करेंगे लेकिन मुझे बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं होगा अगर शर्मा संन्यास लेते हैं। क्योंकि उनकी उम्र कम नहीं हो रही है। विंग्स में अन्य युवा खिलाड़ी भी हैं, शुभमन गिल, जो वर्ष 2024 में 40 से अधिक औसत वाले अपने स्तर के खिलाड़ी हैं और खेल नही रहे हैं।
आपको बता दें रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। यही वजह है कि रोहित शर्मा को टीम से ड्रॉप किया गया है। लेकिन अभी यह सिर्फ खबर आई है, हो सकता है सिडनी टेस्ट मैच में जब टॉस हो तो टीम लिस्ट में रोहित शर्मा का भी नाम हो सकता है। लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित ड्रॉप है या फिर उनको अचानक से शामिल कर लिया जाता है।