बिटेन में हुए आम चुनाव में लेबर पार्टी की शानदार जीत हुई है। लेबर पार्टी ने 650 सीटों में से 412 में जीत दर्ज और पार्टी नेता केअर स्टॉर्मर अब यूके के प्रधानमंत्री बनेंगे। इस शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टॉर्मर को ट्वीट कर बधाई दी। वहीं ब्रिटेन में हुए इस चुनाव पर भारत में राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने लेबर पार्टी की जीत के बहाने भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि अब की बार, 400 पार.. आखिरकार हो गया, लेकिन किसी दूसरे देश में। उनके इस ट्वीट पर यूजर्स भी अब मजे ले रहे हैं।
भाजपा का नारा हुआ था फेल
भाजपा और नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में अबकी बार 400 पार का नारा दिया था। मोदी का दावा था कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर जनता उन्हें 370 सीटों पर विजय दिलाएगी। वहीं एनडीए भी 400 सीटें पार कर जाएगा। कुछ टीवी चैनल पर दिए इंटरव्यू में मोदी ने कहा था कि हर पार्टी आगे का लक्ष्य तय करती है। 2019 में भाजपा ने 303 सीटें हासिल कीं, इसलिए इस बार लक्ष्य 370 सीटों का है। एनडीए करीब-करीब 400 सीटों के आसपास था, इसलिए 400 पार का लक्ष्य रखा गया था। हालांकि नतीजे आए तो भाजपा 240 सीटों पर सिमट गई और एनडीए 293 पर ठिठक गया। कांग्रेस को 99 सीटें मिलीं तो इंडिया गठबंधन 234 सीटों तक ही पहुंच पाया।