More
    HomeHindi Newsअगर कोहली होते कप्तान तो पहला टेस्ट नहीं हारती भारतीय टीम,पूर्व...

    अगर कोहली होते कप्तान तो पहला टेस्ट नहीं हारती भारतीय टीम,पूर्व इंग्लिश कप्तान का बड़ा बयान

    भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 28 रनों की हार का सामना करना पड़ा। भारत की हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी की काफी आलोचना हो रही है। अब इसी बीच इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। और साफ तौर पर यह कह दिया है कि अगर विराट कोहली इस टेस्ट में कप्तान होते तो भारत टेस्ट मैच नहीं हारता।

    कोहली की कप्तानी में पहला टेस्ट नहीं हारती भारतीय टीम: माइकल वान

    भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में एक वक्त पर इंग्लैंड की टीम अपने पांच विकेट मात्र 166 रनों पर गवां चुकी थी। लेकिन उसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी बिल्कुल समझ से परे रही कि इंग्लैंड की टीम उस कठिन परिस्थिति से आगे निकलते हुए 420 रन तक पहुंच गई और 231 रनों का लक्ष्य भारतीय टीम को दिया और उसके बाद भारतीय टीम उसमुकाबले को नहीं जीत सकी।

    अब माइकल वान ने तो यहां तक कह दिया है कि विराट कोहली की कप्तानी पहले टेस्ट मैच में होती या वो मौजूद रहते तो भारतीय टीम कभी भी पहला टेस्ट मैच नहीं हारती। एक तरह से माइकल वान के इस बयान ने कहीं ना कहीं सनसनी मचा दी है क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी अब एक्सपोज हो रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments