भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच आज गयाना के मैदान पर t20 विश्व कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है। गयाना के मौसम की बात करें तो लगातार गयाना में बारिश हो रही है और तूफान की संभावना भी जताई जा रही है। ऐसे में फैन्स के मन में जो सबसे बड़ा सवाल है वो यही है कि अगर लगातार बारिश होती रही तो ओवर में कटौती कितने समय के बाद की जाएगी? तो हम आपको इस आर्टिकल में वह जानकारी देने जा रहे हैं।
भारतीय समयनुसार कितने बजे के बाद होगी ओवर में कटौती?
भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच जो दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है उसमें 250 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है यानी 8:00 बजे मुकाबला शुरू होना है और अगर 8:00 बजे मुकाबला शुरू नहीं होता है लगातार बारिश आती है तो 250 मिनट के बाद ओवर की कटौती शुरू की जाएगी यानी 12:10 जो भारतीय समय अनुसार टाइम होगा उसके बाद ओवर काटे जाएंगे
ऐसे में फैन्स यही उम्मीद कर रहे होंगे की बारिश ना हो और पूरा सेमीफाइनल मुकाबला 20-20 ओवरों का देखने मिले। लेकिन अगर इन सब चीजों के बाद भी सेमीफाइनल नहीं शुरू हो पाता है तो फिर भारत बिना खेले फाइनल में पहुंच जाएगा और इंग्लैंड बाहर हो जाएगा।