More
    HomeHindi NewsEntertainment"इंडिया जीती तो उतार दूंगी कपड़े" वो दिन जब मीडिया की सुर्खियों...

    “इंडिया जीती तो उतार दूंगी कपड़े” वो दिन जब मीडिया की सुर्खियों में छा गई थी पूनम पांडे

    अपनी बोल्डनेस और बेबाकी के लिए मशहूर पूनम पांडे ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। शुक्रवार 2 फ़रवरी की सुबह पांडे की मौत की खबर आई थी इंडस्ट्री को भी सदमा लग गया। महज 32 साल की उम्र में पूनम इस दुनिया को छोड़कर जा चुकी है। पूनम की मौत की वजह सवाईकल कैंसर बताया जा रहा है। इसकी पुष्टि उनकी पीआर टीम ने भी की है।

    पूनम पांडे बी टाउन से लेकर सोशल मीडिया तक छाई रहती थी। अपने फैशन और बोल्ड अंदाज के चलते पूनम पांडे के लाखो दीवाने थे। यही वजह है कि जब लोगो ने पूनम की मौत की खबर सुनी तो उन्हें यकीन ही नहीं। यहाँ तक कि अब भी कुछ फैंस कह रहे हैं कि यह खबर फेक हैः। पूनम को कुछ नहीं हुआ है।

    वो दिन जब छा गई थी पूनम पांडे

    पूनम पांडे अपनी बोल्ड अदाओ को लेकर हमेशा मीडिया सुर्खियों में रहती थी। लेकिन साल 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड से दौरान एक दिन ऐसा भी आया था जब पूरे देश की मीडिया सुर्खियों में पूनम ही पूनम नजर आई थी।

    दरअसल तब वर्ल्ड कप के दौरान पूनम पांडे ने हंगामा खड़ा कर दिया था। उन्होंने कह दिया था कि गर टीम इंडिया जीत जाती है वो वह कपड़े उतारकर स्टेडियम जाएँगी। उस समय पूनम के इस बयान से पूरे देश में बवाल मचा था। और तब से ही पूनम की पहचान एक कंट्रोवर्सिअल एक्ट्रेस के तौर पर होने लगी थी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments