Sunday, July 7, 2024
HomeHindi Newsसरकार बनी तो परिवार को 1 लाख देंगे.. मप्र के सिवनी में...

सरकार बनी तो परिवार को 1 लाख देंगे.. मप्र के सिवनी में राहुल गांधी का ऐलान

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मप्र के सिवनी में चुनावी सभा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद गरीब आदिवासी परिवारों की एक महिला के बैंक खाते में एक साल में एक लाख रुपए डाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आपको आदिवासी कहती है और बीजेपी-आरएसएस के लोग आपको वनवासी कहते हैं। राहुल ने कहा कि इन शब्दों के अलग-अलग मायने हैं। आदिवासी शब्द का मतलब जो इस देश के पहले मालिक हैं, जिनका जल-जंगल-जमीन पर पहला आधिकार है। वहीं वनवासी शब्द का मतलब- वो लोग जो जंगल में रहते हैं। वनवासी का मतलब आप लोगों का जल-जंगल-जमीन पर कोई आधिकार नहीं है। राहुल ने कहा कि 50 प्रतिशत आदिवासी आबादी वाले गांव को 6वीं अनुसूची के अनुसार गांव से अपनी सरकार चलाएंगे।

हिंदुस्तान को सिर्फ 90 अफसर चलाते हैं, सिर्फ 1 आदिवासी है

राहुल ने कहा कि देश में आदिवासियों की 8 प्रतिशत आबादी है। लेकिन जब आप हिंदुस्तान की सबसे बड़ी कंपनियों, मीडिया, कॉर्पोरेट कंपनियों के मालिकों की लिस्ट में देखेंगे तो वहां आपको एक आदिवासी नहीं मिलेगा। हिंदुस्तान को सिर्फ 90 अफसर चलाते हैं, जिनमें सिर्फ 1 अफसर आदिवासी है। राहुल ने कहा कि ये देश में आपकी भागीदारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments