भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच कल से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला टेस्ट मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस टेस्ट मैच से पहले भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग देखने मिल रही है। अब भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक तरह से इंग्लैंड की टीम को चेतावनी दे दी है।
मोहम्मद सिराज ने दी इंग्लैंड की टीम को चेतावनी
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड की टीम को खुलेआम चेतावनी दे दी है। मोहम्मद सिराज ने कहा है कि इंग्लैंड की बैजबॉल एप्रोच भारत में काम नहीं करेगी। क्योंकि अगर इंग्लैंड की टीम भारत में बैजबॉल खेलने की कोशिश करेगी तो टेस्ट मैच डेढ़ से दो दिन में खत्म हो सकता है। इस तरह से सिराज ने खुलेआम इंग्लैंड की टीम को चेतावनी और चुनौती दोनों दे दी है।