उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी स्थित आरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों को पत्रावलियों का शीघ्र डिजिटलीकरण सुनिश्चित करने और जनता की सुविधा के लिए सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी स्तर पर सुविधा शुल्क मांगने या लापरवाही बरतने की शिकायत मिलती है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पारदर्शिता बनाए रखने के लिए निर्देशित किया
सीएम धामी ने अधिकारियों को गुड गवर्नेंस के मॉडल पर कार्य करते हुए सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि के मूलमंत्र के साथ सुचारू कार्यप्रणाली और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जनता को बेहतर और त्वरित सेवाएं उपलब्ध कराने के लक्ष्य के साथ समयबद्ध तरीके से लाइसेंस और फिटनेस संबंधी प्रमाण पत्र किए जाने चाहिए।
उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के एम.बी.पी.जी. कॉलेज में आयोजित कुमाऊं द्वार महोत्सव में प्रदेश की लोक संस्कृति और लोक कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट व अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
नौकरियों के सृजन के साथ स्वरोजगार पर है ध्यान
सीएम धामी ने कहा कि हमारा प्रदेश सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है और हमारी सरकार लोक संस्कृति और लोक कला के संवर्धन के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ लोक भाषा के साहित्यकारों को भी सम्मानित कर रही है, ताकि हमारी सांस्कृतिक धरोहर को और भी समृद्ध किया जा सके।