More
    HomeHindi Newsबाला साहेब ठाकरे होते तो मुंह तोड़ देते.. उद्धव गुट पर ये...

    बाला साहेब ठाकरे होते तो मुंह तोड़ देते.. उद्धव गुट पर ये क्या बोल गए एकनाथ शिंदे

    शाइना एनसी को लेकर अरविंद सावंत की टिप्पणी पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, एक बहन के बारे में ऐसी बात करना। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। बाला साहेब ठाकरे अभी होते तो सच में मुंह तोड़ देते। शिंदे ने कहा कि इनकी फितरत ही ऐसी है। हम गुवाहाटी में थे, तब भी उन्होंने हमारी महिलाओं को ऐसे ही बदनाम किया था। सभी बहनें आने वाले चुनाव में ऐसे लोगों को जरूर सबक सिखाएंगी। गौरतलब है कि भाजपा से शिवसेना में आने वालीं शाइना एनसी को शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने आयातित माल कहा था, जिस पर शाइना ने एफआईआर भी दर्ज कराई है।

    देना नहीं जानते, लेना जानते हैं.

    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के उतनी ही गारंटी देनी चाहिए जितनी हमारा बजट अनुमति देता है वाले बयान पर शिंदे ने कहा कि वह सही हैं क्योंकि उनके पास देने का इरादा नहीं है। वे देना नहीं जानते, वे लेना जानते हैं। अगर पीएम मोदी एक रुपया भेजते हैं तो पूरा रुपया डीबीटी में चला जाता है। उन्होंने देना नहीं सीखा है। हमने पूरे साल का बजट रखा है, इसलिए यह योजना बंद नहीं होगी। लाड़ली बहन योजना को कोई नहीं रोकेगा।

    विपक्ष को लगा कि वे कठपुतली हैं

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि विपक्ष को लग रहा था कि वे कठपुतलियां हैं। उन्हें ये नहीं पता था कि हम इतनी बड़ी योजनाएं चलाएंगे। इंडस्ट्री हम पर भरोसा करेगी। हमारी सरकार लोगों के लिए काम कर रही है। शिंदे ने कहा कि पिछली सरकार खुद के लिए काम करती थी। खुद की प्रॉपर्टी बनाने के लिए काम करती थी। एमवीए सरकार थी में मैं भी था, लेकिन वो सरकार बाला साहेब ठाकरे के विचारों के खिलाफ थी। मैंने उद्धव ठाकरे को बहुत समझाया लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन किया। बाला साहेब ठाकरे कहते थे कि कांग्रेस को दूर रखो। हमारी पार्टी का नुकसान हो रहा था, हमारी पार्टी खत्म होने की कगार पर थी, इसीलिए हमने सरकार पलट दी और शिवसेना-भाजपा गठबंधन की सरकार बनाई।

    राज ने सीधे उम्मीदवार खड़े कर दिए

    राज ठाकरे को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कहा कि वे लोकसभा में हमारे साथ थे, मेरी उनसे बात हुई थी। उन्होंने कहा कि शिवसेना-भाजपा-एनसीपी का गठबंधन होने दीजिए, बाद में बात करते हैं। लेकिन उन्होंने सीधे उम्मीदवार खड़े कर दिए। हमारा वहां 2-3 बार से विधायक हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments