पाकिस्तान की व्हाइट बॉल टीम के कप्तान बाबर आजम का फॉर्म काफी लंबे समय से बड़े मुकाबले में या बड़े इवेंट में खराब चल रहा है। बाबर आजम द्विपक्षीय सीरीज में तो जमकर रन बनाते हैं लेकिन जब बात आईसीसी इवेंट में और मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में रन बनाने की आती है तो बाबर आजम फ्लॉप साबित हो जाते हैं। और अब पाकिस्तान की टीम के स्टार खिलाड़ी यानी शोएब मलिक ने बाबर आजम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
बाबर को फॉर्म में आना है तो छोड़ दें कप्तानी: शोएब मलिक
पाकिस्तान की टीम के स्टार बल्लेबाज शोएब मलिक ने बाबर आजम को लेकर कहा कि ” जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते हैं खासतौर पर जब आप उपमहाद्वीप के क्रिकेटर है। बाबर आजम को इस समय मजबूत बने रहना चाहिए। उन्हें एक खिलाड़ी के रूप में ही खेलना चाहिए और कप्तानी से हट जाना चाहिए। यह मेरा मानना है। जब भी बाबर आजम एक खिलाड़ी के रूप में खेलते हैं वो टीम के लिए भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं। लेकिन मेरा मानना यही है कि उन्हें कप्तानी से दूर रहना चाहिए।