झारखंड के बोकारो में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपका कोई परिचित अगर हरियाणा में काम करने गया हो तो जरा फोन करके पूछ लेना। वहां भारी बहुमत से तीसरी बार सरकार बनी है। सरकार बनते ही भाजपा ने बिना खर्ची, बिना पर्ची हजारों नौजवानों को सरकारी नौकरी दे दी। हमने खर्ची-पर्ची को वहां दफना दिया है। हम झारखंड में भी यही करेंगे।
कोई हरियाणा में गया हो तो फोन करके पूछ लेना.. बोकारो में यह क्या बोल गए पीएम मोदी
RELATED ARTICLES