भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बाएं हाथ के स्टार खिलाड़ी ट्रेविस हेड के बीच एडिलेड के मैदान पर जिस तरह से बहसबाजी हुई है उसके बाद आईसीसी ने अब दोनों खिलाड़ियों के ऊपर बड़ा जुर्माना लगा दिया है। आपको बता दें मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड करने के बाद कुछ कहा था, तो सामने से ट्रेविस हेड ने भी उनको कुछ इशारा किया था और अब आईसीसी ने दोनों के ऊपर कार्यवाही की है।
आईसीसी ने दोनों के ऊपर लगाया जुर्माना
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के ऊपर उनकी मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया है। यानी उनकी मैच फीस 20% काटी जाएगी। इसके अलावा डिमैरिट पॉइंट ट्रेविस हेड को दिया गया है। दोनों खिलाड़ियों के ऊपर आईसीसी ने बड़ी कार्यवाही की है क्योंकि दोनों ने नियम कायदों का उल्लंघन किया था और अब दोनों के ऊपर कार्यवाही भी हो गई है।
आपको बता दें मोहम्मद सिराज के इस तरह के सेलिब्रेशन और जिस तरीके से ट्रेविस हेड के साथ उनकी बहसबाजी हुई है इसकी जमकर आलोचना भी भारत में की गई है। भारतीय फैंस ने भी आलोचना की है और ऑस्ट्रेलिया में फैंस ने मोहम्मद सिराज को काफी ज्यादा बू भी किया है। मोहम्मद सिराज ने एडिलेड टेस्ट मैच में गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया था और चार विकेट हासिल किए थे।