टी20 विश्व कप 2026 की मेजबानी को लेकर भारत और बांग्लादेश के बीच जारी गतिरोध अब चरम पर पहुंच गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की उस मांग को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर अपने मैच भारत से बाहर (संभावित रूप से श्रीलंका) शिफ्ट करने की अपील की थी। मंगलवार को हुई एक वर्चुअल बैठक में आईसीसी ने स्पष्ट किया कि भारत में बांग्लादेशी टीम के लिए कोई ‘विश्वसनीय खतरा’ नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, आईसीसी ने बीसीबी को दो टूक अल्टीमेटम दिया है।
- भारत आना अनिवार्य: बांग्लादेश को अपने निर्धारित मैच खेलने के लिए कोलकाता और मुंबई का दौरा करना ही होगा।
- अंकों का नुकसान (Forfeit): यदि बांग्लादेश की टीम भारत आने से इनकार करती है, तो उसके मैच विपक्षी टीम के पक्ष में मान लिए जाएंगे और बांग्लादेश को महत्वपूर्ण अंक गंवाने पड़ेंगे।
- आधिकारिक फैसला: आईसीसी इस मामले पर अपना औपचारिक फैसला 10 जनवरी तक सुना सकता है।
विवाद की जड़: मुस्तफिजुर और आईपीएल
यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब बीसीसीआई (BCCI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को निर्देश दिया कि वे बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दें। इसके विरोध में बांग्लादेश ने अपने देश में आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगा दी। बीसीबी ने सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए आईसीसी को पत्र लिखा कि उनके खिलाड़ी भारत में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।
बांग्लादेश का शेड्यूल (ग्रुप C)
विश्व कप 7 फरवरी 2026 से शुरू होना है। बांग्लादेश के मैच इस प्रकार प्रस्तावित हैं:
| तारीख | विपक्षी टीम | स्थान |
| 7 फरवरी | वेस्टइंडीज | कोलकाता |
| 9 फरवरी | इटली | कोलकाता |
| 14 फरवरी | इंग्लैंड | कोलकाता |
| 17 फरवरी | नेपाल | मुंबई |
बीसीबी ने फिलहाल किसी भी तरह के ‘अल्टीमेटम’ मिलने से इनकार किया है, लेकिन आईसीसी के कड़े रुख को देखते हुए बांग्लादेश के पास अब सीमित विकल्प बचे हैं। या तो उन्हें अपनी जिद छोड़कर भारत आना होगा, या फिर विश्व कप से बाहर होने का जोखिम उठाना होगा।


