More
    HomeHindi Newsटेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए आईसीसी कर रही नई प्लानिंग, जय...

    टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए आईसीसी कर रही नई प्लानिंग, जय शाह का मिल रहा सपोर्ट

    टेस्ट क्रिकेट को बचाना इस वक्त सबसे ज्यादा अहम होता जा रहा है क्योंकि धीरे-धीरे टेस्ट क्रिकेट का रोमांच खत्म होते जा रहा है। और अब आईसीसी टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए एक नई प्लानिंग कर रहा है और इस नई प्लानिंग में बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह का सपोर्ट आईसीसी को मिल रहा है। इस आर्टिकल में हम आपको यह बताने वाले हैं कि आईसीसी टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए क्या प्लानिंग कर रहा है और इसमें जय शाह का समर्थन किस तरीके से आईसीसी को मिलने वाला है।

    एक डेडीकेटेड फंड शुरू करने की तैयारी में है आईसीसी

    दरअसल इस वक्त हम देख रहे हैं कि T20 की जो लीग्स हो रही है उसमें खिलाड़ी लगातार खेलते नजर आ रहे हैं और इसी से आईसीसी की चिंता भी बढ़ रही है। यही वजह है कि 15 अमेरिकी डॉलर का एक डेडीकेटेड फंड शुरू करने पर आईसीसी विचार कर रही है। इस पहल को सबसे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने प्रस्तावित किया था और फिर अब इसमें बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह का भी समर्थन मिल गया है।

    सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट में बताया गया कि, “फंड सभी खिलाड़ियों के लिए न्यूनतम टेस्ट पेमेंट पक्का करेगा, जिसे 10,000 अमेरिकी डॉलर माना जाएगा, और स्ट्रगल कर रहे देशों के विदेशी दौरों की लागत की पेमेंट की जाएगी।

    दूसरी ओर, CA के चेयरमैन माइक बेयर्ड ने कहा, “टेस्ट मैच फंड के पीछे कुछ गति देखना शानदार है। हमें मुश्किलों को दूर करना होगा और टेस्ट क्रिकेट को बेस्ट में से बेस्ट बनने के लिए प्रोत्साहित करना होगा। उस इतिहास और उस विरासत को बरकरार रखना, जो सफेद गेंद क्रिकेट के नए स्वरूपों के साथ चलती है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments