Saturday, June 29, 2024
HomeHindi NewsEntertainmentपलक तिवारी संग फिर नजर आये इब्राहिम,सैफ के सहजादे का Vedio हुआ...

पलक तिवारी संग फिर नजर आये इब्राहिम,सैफ के सहजादे का Vedio हुआ Viral

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान के शहजादे यानी कि उनके बेटे इब्राहिम सोशल मीडिया की चर्चाओं में खूब बने रहते हैं। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते हैं। इब्राहिम अली खान की फिल्मों में एंट्री से पहले लव लाइफ चर्चा में आ गई है। इब्राहिम अली खान का नाम एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पतक तिवारी से जोड़ा जाता रहा है।

पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान अक्सर साथ में पार्टी में नजर आते हैं। इसी बीच पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान का नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान को साथ में नजर आए।

https://www.instagram.com/reel/C4TVBVrSnnw/?utm_source=ig_web_copy_link

पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान की जोड़ी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों बटोर रही हैं। अभी हाल ही में पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान एक बार फिर साथ में स्पॉट हुए। इस दौरान पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान दोनों बेहद प्यारे लग रहे थे।

पहले वीडियो में पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान कार में साथ दिखाई दिए तो वहीं दूसरे वीडियो में रूमर्ड कपल साथ में पार्टी में एट्री करता नजर आया। इस दौरान पलक तिवारी कलर की वन पीस ड्रेस में दिखाई दी, तो वहीं इब्राहिम अली खान कूत तुक में नजर आए। पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान का ये वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments