More
    HomeHindi NewsIAS-IPS ने पेश की मिसाल.. मात्र एक रुपए में रचाई शादी

    IAS-IPS ने पेश की मिसाल.. मात्र एक रुपए में रचाई शादी

    देश में आपने महंगी शादियां देखी होंगी, जिनमें लाखों-करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाया जाता है और महंगा दहेज भी लिया जाता है। कई बार दहेज के नाम पर नवविवाहिताओं को प्रताडि़त करने, मारने-पीटने और दहेज हत्या के मामले भी सामने आते हैं। इस बीच राजस्थान की एक आईएएस-आईपीएस जोड़ी ने दहेज के खिलाफ बड़ा संदेश दिया है। राजस्थान के दौसा के लालसोट के सुरतपुरा गांव में यह अनोखा विवाह हुआ जिसमें आईपीएस राजकुमार मीणा ने दहेज लेने से इनकार कर दिया। फिर क्या था उनके पिता ने शगुन के रूप में 1 रुपए और नारियल लिया और धूमधाम से यह विवाह संपन्न हो गया।

    दहेज मुक्त विवाह को दिया बढ़ावा दिया

    सुरतपुरा निवासी स्टेशन अधीक्षक रामकेश मीणा के पुत्र आईपीएस राजकुमार मीणा की शादी भरतपुर जिले में हुई है। सहायक अभियंता प्रकाश चंद मीणा की पुत्री आईएएस भारती मीणा के साथ उनकी शादी तय हुई। इसी दौरान आईपीएस दूल्हे ने दहेज लेने से मना कर दिया। फिर दोनों परिवारों ने मिलकर इस प्रस्ताव को स्वीकार कर समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने का संदेश देकर मिसाल पेश की है। रस्मों के दौरान दुल्हन को उपहार के रूप में दहेज देना था। तब दूल्हे आईपीएस राजकुमार मीणा के पिता रामकेश मीणा ने शगुन के रूप में एक रुपए और नारियल लेकर दहेज मुक्त विवाह को दिया बढ़ावा दिया।

    शुरू की प्रथा, समाज को किया प्रेरित

    आदिवासी मीणा समाज के जिला उपाध्यक्ष कांजी मीणा राजकुमार के चाचा हैं। उन्होंने बताया कि हम आदिवासी समाज की बैठकें करते हैं, जहां एक ही बात होती है कि सबसे पहले दहेज प्रथा को बड़े लोग खत्म करें। इसके बाद मध्यम या गरीब लोगों पर नियम की पालन करने का दबाव बनाएं। उन्होंने कहा कि यह आईएएस और आईपीएस बड़े अधिकारी हैं। उन्होंने 1 रुपए लेकर शादी करके समाज को अच्छा मैसेज दिया है। दहेज मुक्त शादी की शुरुआत हो चुकी है अब धीरे-धीरे समाज से दहेज प्रथा को बिल्कुल खत्म कर दिया जाएगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments