More
    HomeHindi NewsGujarat News2 करोड़ दूंगी, पिता को वापस ला दीजिए.. प्लेन हादसे के बाद...

    2 करोड़ दूंगी, पिता को वापस ला दीजिए.. प्लेन हादसे के बाद फाल्गुनी ने टाटा समूह से कहा

    अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दुखद घटना में कई जिंदगियां असमय काल के गाल में समा गईं, और अब बचे हुए परिजनों का दर्द दिल दहला देने वाला है। इसी कड़ी में हादसे में अपने पिता को खो चुकी फाल्गुनी नाम की एक बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए टाटा समूह से अपने पिता को वापस लाने की मार्मिक अपील कर रही हैं। वायरल हो रहे वीडियो में, फाल्गुनी फूट-फूटकर रोते हुए कह रही हैं, मैं 2 करोड़ रुपए दूंगी, मेरे पिता को वापस ला दीजिए। मैं बस उन्हें वापस चाहती हूं। उनकी यह हृदय विदारक पुकार हर उस व्यक्ति के दिल को छू रही है जिसने इसे देखा या सुना है। गौरतलब है कि टाटा समूह ने मृतकों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है।

    सभी का हो रहा डीएनए टेस्ट

    फाल्गुनी ने बताया कि उनके पिता एयर इंडिया से सफर कर रहे थे और यह उनका आखिरी सफर बन गया। उन्हें अभी तक एयरलाइन से अपने पिता के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है, जिससे उनकी बेचैनी और बढ़ गई है। उन्होंने सरकार और टाटा समूह जो एयरलाइन का संचालन करता है, से जल्द से जल्द स्थिति स्पष्ट करने और पीडि़तों के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने की गुहार लगाई है। फाल्गुनी का दर्द उन सभी परिवारों का दर्द है जिन्होंने इस दर्दनाक हादसे में अपने किसी खास को खोया है। अब उनकी डीएनए टेस्ट के आधार पर ही पहचान हो पाएगी। 219 लोगों के डीएनए टेस्ट हो चुके हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments