भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली इस वक्त रेड बॉल क्रिकेट में अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं। विराट कोहली के बल्ले से उस तरह से रन नहीं बन पा रहे हैं जिस तरह से पहले बना करते थे। जाहिर सी बात है उम्र का असर विराट कोहली पर दिख रहा है। और ऐसा लग रहा है कि अब शायद ही टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का वो 2018 वाला अवतार देखने मिले और यही बात कहीं ना कहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्न्स लाबुशेन ने कही है।
मैंने दोबारा कभी 2018 वाला विराट नहीं देखा: मार्न्स लाबुशेन
ऑस्ट्रेलिया की टीम के स्टार बल्लेबाज मार्न्स लाबुशेन ने भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा है कि “मैंने विराट कोहली को पहली बार साल 2018 की टेस्ट सीरीज में देखा था जब विराट कोहली टीम के कप्तान थे तो वह काफी ज्यादा आक्रामक थे। और उनके खेलने का तरीका भी बेहद खतरनाक था। लेकिन 2018 कि उस सीरीज के बाद में विराट कोहली को मिला भी हूं वह पूरी तरह से अलग हो चुके हैं।लेकिन 2018 में वह काफी ज्यादा खतरनाक थे।
आपको बता दे साल 2018 में विराट की कप्तानी में जब भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलने गई थी तब भारत की टीम ने 2-1 से ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराया था। और पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में विराट कोहली ने सबसे खतरनाक पिच में शतक भी जड़ा था।