Sunday, July 7, 2024
HomeHindi News'मैंने कुत्ते के मालिक को दी बिस्किट,फिर…! राहुल ने दिया वायरल वीडियो...

‘मैंने कुत्ते के मालिक को दी बिस्किट,फिर…! राहुल ने दिया वायरल वीडियो पर जवाब

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के कुत्ते की बिस्किट वाले वायरल वीडियो पर विवाद मचा हुआ है। भाजपा नेताओ ने आरोप लगा दिए हैं कि राहुल गाँधी ने अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता को कुत्ते वाली बिस्किट खाने को दी है। हालाँकि अब पूरे विवाद में राहुल गाँधी ने सफाई दी है। राहुल गाँधी का कहना है कि उन्होंने कुत्ते के मालिक को बिस्किट दी थी ताकि वो उस कुत्ते को खिला दें।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को वायरल वीडियो पर कहा कि उन्होंने कुत्ते और उसके मालिक से संपर्क किया था.कुत्ता कांप रहा था और फिर मालिक को बिस्किट सौंप दिया क्योंकि कुत्ता डरा हुआ लग रहा था। और फिर कुत्ते ने बिस्किट खा ली इसमें गलत क्या है।

हिमंता सरमा और राहुल गाँधी के बीच टकराव

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता सरमा के बीच जबरदस्त सियासी टकराव देखने को मिल रहा है। असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत के साथ ही दोनों नेताओ के दरमियान जमकर जुबानी हमले हुए हैं। वहीँ अब एक बार फिर से हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को निशाने पर ले लिया है।

राहुल गाँधी का वीडियो वायरल

दरअसल असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर ताजा हमला बोला है। यह वीडियो झारखण्ड की यात्रा के दौरान का है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि राहुल गाँधी एक कुत्ते को खाने के लिए बिस्किट देते हैं लेकिन कुत्ता नहीं खाता। तब वही बिस्किट राहुल गाँधी पास में खड़े एक कार्यकर्ता को थमा देते हैं। राहुल का यह वीडियो भाजपा नेता द्वारा सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है।

हिमंता ने दिया ट्वीट का जवाब

बता दें राहुल गाँधी के इस वीडियो को एक एक्स यूजर के द्वारा शेयर किया गया था। इसमें कहा गया कि यह कितना शर्मनाक है। सबसे पहले राहुल गांधी ने हिमंता बिस्वा सरमा को उसी प्लेट से बिस्किट खिलाई जिसमे उनका कुत्ता खाता है। फिर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गेजी पार्टी कार्यकर्ताओं की तुलना कुत्तों से करते हैं और अब, शहजादा ने एक पार्टी कार्यकर्ता को एक कुत्ते द्वारा अस्वीकार किया गया बिस्किट दिया।क्या यह उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं, समर्थकों और मतदाताओं के प्रति उनका सम्मान है?

हिमंता बिस्वा सरमा ने इस ट्वीट पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ही नहीं बल्कि पूरा परिवार मुझे वह बिस्किट नहीं खिला सका। मुझे असमिया और भारतीय होने पर गर्व है। मैंने खाना खाने से इनकार कर दिया और कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया.

कहाँ से शुरू हुआ कुत्ते और बिस्किट का मामला ?

दरअसल हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने एक बयान में कहा था कि राहुल गांधी के साथ बैठक के दौरान, उनके पालतू कुत्ते, पिडी को एक प्लेट से बिस्कुट दिए गए थे, जिसे बाद में उपस्थित कांग्रेस नेताओं को दिया गया था।असम के मुख्यमंत्री ने इस किस्से का इस्तेमाल पार्टी मामलों के बारे में राहुल गांधी की गंभीरता पर सवाल उठाने के लिए किया है और इसे कांग्रेस छोड़ने के कारणों में से एक बताया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments