भारतीय टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी शुभमन गिल इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में है और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेल रहे हैं। हालांकि अब तक इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शुभमन गिल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। गिल खेल की दुनिया के अलावा उनकी निजी लाइफ में भी काफी सारी चीज चलती रहती है और उनका नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ कई बार सोशल मीडिया पर जोड़ा जाता है।
लेकिन पिछले कुछ समय से शुभमन गिल का नाम एक और टीवी एक्ट्रेस के साथ है जोड़ा जा रहा है। और अब इस टीवी एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान शुभमन गिल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
कौन है वो टीवी एक्ट्रेस जिसने गिल को कहा CUTE?
दरअसल भारतीय टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी शुभमन गिल का नाम पिछले कुछ दिनों से टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित के साथ जोड़ा जा रहा है और इन दोनों की डेटिंग की अफवाहें भी लगातार उड़ रही हैं। अब इसी बीच रिधिमा पंडित ने शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है।
एक इंटरव्यू के दौरान रिधिमा पंडित ने गिल को लेकर कहा कि “मैने शुभमन गिल को क्यूट कहा था वह अच्छे लगते हैं लेकिन ये अफेयर की अफवाह क्यों आने लगती हैं, मुझे लगता है कि जब आप पब्लिक फिगर होते हो तो इस तरह की खबरें आने ही लगती हैं। बेहतर हैं इन्हें इग्नोर करके आगे बढ़ो और अपने करियर पर ध्यान दो।