पाकिस्तान की टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल बाबर आजम को पाकिस्तानी फैंस किंग कहकर बुलाते हैं. जितने भी फैन्स हैं वह बाबर आजम को किंग बाबर बुलाते हैं. लेकिन अब बाबर आजम ने मीडिया के सामने खुद ही यह बात कह दी है कि मैं कोई किंग सिंह नहीं हूं।
मुझे किंग ना कहें: बाबर आजम
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए बाबर ने कहा कि वह अभी टीम में एक नई भूमिका पर फोकस कर रहे हैं और अपनी बल्लेबाजी सुधारने पर पूरा ध्यान देना चाहते हैं। इसी वजह से उन्होंने फैंस से ‘किंग’ कहने से बचने की अपील की।
https://x.com/ahtashamriaz22/status/1889783047140040735?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1889783047140040735%7Ctwgr%5Ee18b230c652523679e42bc164fc01
अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने वनडे क्रिकेट में अपने इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज़ करते हुए यह जीत दर्ज की। इससे पहले उनका सबसे बड़ा सफल लक्ष्य 2022 में लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 349 रन का था।
इस जीत से पाकिस्तान को बड़ा कॉन्फिडेंस बूस्ट मिला है, खासकर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से ठीक पहले। अब पाकिस्तान शुक्रवार को कराची में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज़ का फाइनल खेलेगा।