सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2024 के मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए हैं और 202 रनों का लक्ष्य रखा है। हैदराबाद की टीम की ओर से नीतीश रेड्डी ने 42 गेंद में 76 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ट्रेविस हेड ने 44 गेंद में 58 रनों की पारी खेली।
राजस्थान रॉयल्स की टीम की ओर से आज गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई। खास तौर पर युजवेंद्र चहल को जमकर अटैक किया गया। चहल के चार ओवर में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 62 रन बनाए। आवेश खान ने दो विकेट तो जरुर हासिल किये लेकिन चार ओवर में 39 रन भी दिए।