भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच बीती शाम खेले गए तीसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम को 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह से इंग्लैंड ने T20 सीरीज में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है और सीरीज में भी इस वक्त हार से बची हुई है। क्योंकि अभी 2-1 से सीरीज में आगे चल रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लगभग 14 महीनों के लंबे अंतराल के बाद वापसी की है. और उनकी वापसी कैसी रही हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।
सामान्य रही मोहम्मद शमी की लंबे अंतराल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने राजकोट T20 मुकाबले में तीन ओवर की गेंदबाजी की और उन्होंने बिना कोई विकेट हासिल किये 25 रन दिए। शुरुआती दो ओवर में मोहम्मद शमी ने 15 रन दिए थे लेकिन तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी को 10 रन खर्च करने पड़े। एक तरह से कहा जा सकता है कि मोहम्मद शमी की वापसी सामान्य रही। ना तो वह ज्यादा महंगे साबित हुए और ना ही उन्होंने प्रभावित करने वाली गेंदबाजी की। हालांकि यह कहा जा सकता है कि उनकी वापसी देखकर अच्छा लगा क्योंकि मोहम्मद शमी को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में भी जगह मिली है।