चुनाव आयोग से मुलाकात पर नवनिर्वाचित भाजपा विधायक अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस हार गई है। हार का संस्कार वे कैसे करते हैं ये उनपर है। जलाकर करते हैं, दबाकर करते हैं, ये उनपर है। मुख्यमंत्री पद के दावे पर उन्होंने कहा कि मैंने कभी दावा नहीं किया लेकिन अगर हाई कमान फैसला करता है तो मैं हरियाणा को देश का नंबर-1 प्रदेश बनाऊंगा।
हार का संस्कार कैसे करते हैं, यह कांग्रेस पर निर्भर.. अनिल विज ने कसा तंज
RELATED ARTICLES