More
    HomeHindi Newsगंभीर की कोचिंग में अबतक कैसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन,...

    गंभीर की कोचिंग में अबतक कैसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन, कोचिंग के दौरान बने हैं यह खराब रिकॉर्ड

    29 जून 2024 को जब राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को बारबाडोस में हराते हुए विश्व कप का खिताब जीता था तब हर कोई खुश था। लेकिन थोड़ा सा दुख इस बात का भी था कि राहुल द्रविड़ उस मैच के बाद अपना कार्यकाल खत्म करके जा रहे थे और उसके बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया का कोच बनाया गया।

    हालांकि इसकी घोषणा पहले ही हो चुकी थी और जब गंभीर को कोच बनाने की बात हुई थी तो हर कोई यह सोच रहा था कि गौतम गंभीर आएंगे और अपनी आक्रामकता के साथ टीम इंडिया को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। लेकिन जैसा आप सोचते हो वैसा होगा यह जरूरी नहीं है। और गौतम गंभीर को कोच बने हुए लगभग 6 महीने हो गए हैं लेकिन कहानी बिल्कुल उल्टी चल रही है और गौतम गंभीर के कार्यकाल में अब तक भारतीय टीम सिर्फ शर्मनाक रिकॉर्ड बनती नजर आ रही है।

    गंभीर की कोचिंग के दौरान टीम इंडिया ने बनाए हैं यह शर्मनाक रिकॉर्ड

    (1) कप्तान रोहित शर्मा और कोच गंभीर की अगवाई में 27 सालों के लम्बे अंतराल के बाद श्रीलंका के हाथों उनकी धरती पर भारत को वनडे सीरीज में हार मिली। श्रीलंका ने भारतीय को सीरीज में 2-0 से हराया।

    1. इस साल भारतीय क्रिकेट टीम एक भी वनडे मैच नहीं जीत पाई। 45 सालों बाद ऐसा हुआ जब टीम कैलेंडर ईयर में एक भी वनडे मैच जीतने में नाकाम साबित हुई।

    1. इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में हुए टेस्ट मैच में भारतीय टीम सिर्फ 46 रन पर ढेर हो गई थी। टेस्ट क्रिकेट में पहली बार टीम इंडिया अपने घर पर इतने कम स्कोर पर ऑलआउट हुई।

    1. टेस्ट क्रिकेट में सबसे चौथा टोटल बनाने वाली एशिया की पहली टीम बनी।
    2. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम इंडिया 19 साल बाद टेस्ट मैच हारी।

    1. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम को 12 साल बाद टेस्ट मैच में शिकस्त मिली।

    1. 36 सालों के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर टेस्ट सीरीज हारी।

    1. घरेलू टेस्ट सीरीज में 24 सालों बाद टीम इंडिया का व्हाइट वॉश हुआ।
    2. टीम इंडिया पहली बार 3 मैचों की टेस्ट सीरीज को अपने घर पर 3-0 से हारी।
    3. 12 सालों बाद भारतीय टीम अपनी घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज हारी।
    4. 12 साल के बाद भारत को बैक तो बैक टेस्ट मैचों में शिकस्त झेली पड़ी।

    1. 41 साल बाद टीम इंडिया एक साल में 4 टेस्ट मैच हारी।
    2. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टीम इंडिया 6 साल बाद टेस्ट मैच हारी।

    1. 10 साल के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दो मुकाबलों में मुंह की खानी पड़ी।
    2. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया 13 साल बाद टेस्ट मैच हारी।
    3. 10 सालों बाद ऐसा हुआ है, जब टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने में नाकाम हुई है।

    1. MCG में 10 साल के बाद टीम इंडिया को इंटरनेशनल मैच में हार नसीब हुई।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments