More
    HomeHindi Newsमप्र बीजेपी में हाउसफुल से हालात.. देखें कैसे जमीन पर बैठे मंत्री

    मप्र बीजेपी में हाउसफुल से हालात.. देखें कैसे जमीन पर बैठे मंत्री

    मप्र से कांग्रेस के लिए लगातार बुरी खबरें आ रही हैं तो भाजपा गदगद है। भाजपा में शामिल होने के लिए लोगों की कतारें लगी हैं। आज तो हालात यह बने कि मंत्री तुलसी सिलावट भी जमीन पर बैठे नजर आए। हालांकि बाद में यह सफाई भी आई कि वे कार्यक्रम से पहले सहजता से कार्यकर्ताओं के साथ बैठ गए। भाजपा प्रदेश कार्यालय में हालात ऐसे बने कि सदस्यता अभियान रोकना पड़ा। बहरहाल जितने भी कांग्रेस नेता आज भोपाल गए थे, वे सब भाजपा में शामिल हो गए हैं।
    सुनामी चल रही है : नरोत्तम मिश्रा
    भाजपा नेता और न्यू ज्वाइनिंग टोली के मुखिया नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आज की सदस्यता को छोडक़र अब तक 14718 लोग बीजेपी में शामिल हुए हैं। गुरुवार को एक दिन 1500 नेताओं ने बीजेपी जॉइन की। इनमें कांग्रेस के ये पूर्व सांसद, मंत्री, विधायक और पधाधिकारी रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सुनामी चल रही है। मध्य प्रदेश देश वो राज्य है जिसमें कांग्रेस के सर्वाधिक नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी और बीजेपी ज्वाइन किया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस मुक्त होने के लिए आगे बढ़ रहा है।
    सीएम ने कहा था-वेटिंग चल रही
    सीएम मोहन यादव ने पिछले दिनों कहा था कि भाजपा में शामिल होने के लिए वेटिंग चल रही है। हमें यह कहना पड़ता है कि भैया थोड़ा रुक जाओ, अभी जगह नहीं है। उन्होंने कमलनाथ की ओर इशारे करते हुए यह भी कहा था कि जो आज नहीं आए हैं, वे कभी न कभी भाजपा में जरूर आएंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments