अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले के चागलागम इलाके में मजदूरों को ले जा रहा ट्रक गहरी खाई में गिर गया। ट्रक में 22 मजदूर थे, जिनमें से 19 असम के तिनसुकिया जिले के गिलापुकरी टी एस्टेट से थे। इस हादसे में सभी 22 मजदूरों की मौत हो गई है। अब तक 13 शवों को बरामद कर लिया गया है।
अरुणाचल प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, ट्रक गहरी खाई में गिरा, 22 मजदूरों की मौत
RELATED ARTICLES


