भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच कल तीसरा वनडे मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। और इस मुकाबले में हर किसी की निगाहें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर रहेगी। क्योंकि रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे मुकाबले में जिस तरीके से तेज तर्रार शतक जड़ा है उसके बाद अब फैंस की उम्मीदें रोहित शर्मा से काफी ज्यादा बढ़ गई है और रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका रहेगा।
सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा
रोहित अगर 13 रन बना लेते हैं तो वनडे में 11000 रन बनाने वाले भारत के चौथे और दुनिया के दसवें खिलाड़ी बन जाएंगे। रोहित ने अभी तक खेले गए 267 मैच की 259 पारियों में 10987 रन बनाए हैं। भारत के लिए सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली औऱ सौरव गांगुली ने ही यह मुकाम हासिल किया है।
सचिन तेंदुलकर को पछाड़ने का मौका
रोहित वनडे में सबसे तेज 11000 वनडे रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच सकते हैं। तेंदुलकर ने 276 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था और रोहित के पास उन्हें पछाड़ने का मौका होगा। 222 पारियों के साथ विराट कोहली इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
इसके अलावा वह अगर 91 रन बना लेते हैं तो भारत-इंग्लैंड वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर तीसरे नंबर पर आ जाएंगे। रोहित ने 37 पारियों में 40.75 की औसत से 1345 रन बनाए हैं, वहीं तेंदुलकर के नाम 37 पारियों में 44.09 की औसत से 1455 रन दर्ज हैं। इस लिस्ट में एमएस धोनी (1546) पहले और युवराज सिंह (1523) दूसरे नंबर पर हैं।