More
    HomeHindi NewsDelhi Newsइनका नाम केजरीवाल नहीं करप्शन वाल है.. शिवराज नेे कहा-गठबंधन के नेता...

    इनका नाम केजरीवाल नहीं करप्शन वाल है.. शिवराज नेे कहा-गठबंधन के नेता मौसेरे भाई

    मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में सभा करते हुए कहा कि कोई ऐसा सगा नहीं जिसको अरविंद केजरीवाल ने ठगा नहीं। सबसे पहले अन्ना हजारे साहब को ही ठगा और उसके बाद दिल्ली की जनता को ठगा। अब इनका नाम केजरीवाल नहीं करप्शन वाल है। ये भ्रष्टाचार के सबसे बड़े उदाहरण हैं। केजरीवाल की पार्टी भ्रष्ट बीच हो गई है ये जहां-जहां जाती है, वहां नए भ्रष्टाचार के फसल लहलहराने लगते हैं। ये जितने गठबंधन के नेता हैं सब मौसेरे भाई हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments