परंपराओं के अनुसार 12 वर्ष में आयोजित होने वाले हिमालयी महाकुंभ अर्थात श्री नंदा देवी राजजात यात्रा का 2026 में होना तय माना जा रहा है। परंतु करीब तीन सौ किलोमीटर से अधिक लंबे भूभाग से गुजरने वाली इस राजजात यात्रा के लिए शासन, प्रशासन स्तर पर अब तक भी कवायद शुरू नही हो पाई है। जिससे आयोजन को लेकर तमाम तरह के प्रश्न उठने लगे हैं।
हिमालयी महाकुंभ श्री नंदा देवी राजजात यात्रा का 2026 में होना तय
RELATED ARTICLES


