More
    HomeHindi Newsचंपई सोरेन के बहाने के हेमंत सोरेन को घेरा.. मोदी ने कहा-जेएमएम...

    चंपई सोरेन के बहाने के हेमंत सोरेन को घेरा.. मोदी ने कहा-जेएमएम में घुस गया भूत..!

    झारखंड के जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंपई सोरेन के बहाने जेएमएम पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि जेएमएम के लिए आदिवासी समाज का सम्मान नहीं, अपना सियासी फायदा सबसे ऊपर है। आज झारखंड का गरीब आदिवासी पूछ रहा है कि क्या चंपई सोरेन आदिवासी नहीं थे? क्या वे एक गरीब परिवार से नहीं आते थेा? लेकिन जिस तरह उन्हें अपमानित किया गया और जिस तरह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कब्जा करने के लिए उन्हें अपमानित करते हटाया गया, उससे झारखंड के हर गरीब आदिवासी के दिल को गहरी चोट पहुंची है। मोदी ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के भीतर भी कांग्रेस का भूत घुस गया है।

    बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के साथ खड़े

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस जैसे दलों को आपका वोट नहीं चाहिए। ये दल मजहब के नाम पर अपना वोटबैंक बनाना चाहते हैं। यही समय है, हमें इस खतरे को यहीं पर रोकना होगा। मोदी ने कहा कि जेएमएम के लोग बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के साथ खड़े हैं। ये घुसपैठिए और कट्टरपंथी जेएमएम को भी अपने कब्जे में लेते जा रहे हैं। इनके लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा के भीतर भी घुस गए हैं। क्योंकि जेएमएम में कांग्रेस का भूत घुस गया है। जब किसी पार्टी में कांग्रेस का भूत घुस जाता है तो तुष्टिकरण ही उस दल का इकलौता एजेंडा बन जाता है। इसके लिए सबसे पहले ये लोग दलित, आदिवासी और पिछड़ा समाज के हितों की बलि चढ़ाते हैं। मोदी ने कहा कि यही हाल जेएमएम का भी हो रहा है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments